BJP National Executive Meeting: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 जुलाई यानी आज और 3 जुलाई को हैदराबाद (Hyderabad) में हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम इस बैठक का हिस्सा रहेंगे. बैठक में इस बात पर मंथन किया जाएगा कि पार्टी आने वाले दिनों में क्या कदम उठाएगी. ABP न्यूज के मुताबिक कार्यकारिणी बैठक के दौरान तेलंगाना (Telangana) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों (Loksabha election) के मद्देनजर रणनीति तैयार की जाएंगी.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन के बाद एक विशाल रैली होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संबोधित करेंगे. ये रैली 3 जुलाई को शाम 6.30 बजे परेड ग्राउंड होगी.
यह भी पढ़ें: Nupur Sharma नहीं, PM-गृहमंत्री-BJP-RSS फैला रहे हैं नफरत: Rahul Gandhi
तेलंगाना BJP हैदराबाद में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की मेजबानी के लिए तैयारियों में लगी हुई है. करीब 18 साल बाद ये बैठक हैदराबाद में होने जा रही है. इससे पहले 2004 में हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी.