ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को तमिलनाडु कांग्रेस (Tamil Nadu Congress) ने अपने ट्विटर पर जारी किया है. जिसमें सोनिया गांधी कहतीं नजर आ रहीं है कि 'मैं इंदिरा जी की बहू हूं और मैं किसी से नहीं डरती'.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
कब का है वीडियो ?
सोनिया गांधी के ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस ने ये वीडियो जारी कर, किसी भी स्थिति का सामना करने के अपने दृढ़ संकल्प को दिखाने की कोशिश की है. सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा ये वीडियो साल 2015 का है. जिसमें सोनिया गांधी अपने अंदाज में खुद कों मजबूत दिखाने की कोशिश कर रही हैं.
बतादें कि नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में सोनिया गांधी से ED की पूछताछ चल रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सोनिया के प्रति एकजुटता का दिखाने के लिए पूछताछ के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन करती दिखी.