डीके शिवकुमार द्वारा कर्नाटक में सत्ता-शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति जताने की पुष्टि की खबरों के तुरंत बाद, उनके भाई ने कांग्रेस को चेतावनी जारी की. कर्नाटक से कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सांसद डीके सुरेश ने कहा कि वो मुख्यमंत्री के इस फॉर्मूले से पूरी तरह खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा, "भविष्य में हम देखेंगे, अभी तो लंबा सफर तय करना है." डीके सुरेश ने कहा कि, वो इस फैसले से खुश नहीं हूं लेकिन कर्नाटक के लोगों के हित में, हम चाहते हैं कि हम अपने वादों को पूरा करें. यही वजह है कि डीके शिवकुमार ने इस फैसले को स्वीकार किया है. मैं चाहता था कि डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम फिलहाल इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या करना है.' बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीके शिवकुमार ने भी कहा है कि पार्टी के हित में वह डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हैं.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka CM Race: 'पार्टी हाईकमान का हर फैसला मंजूर', डिप्टी CM बनने के सवाल पर बोले डीके शिवकुमार