राहुल गांधी पर संसद के निकलते वक्त महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस करने का आरोप है. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत बीजेपी सांसद हमलावर हैं और उन्होंने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी को ऐसा करते नहीं देखा. न्यूज चैनल INDIA TODAY की तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब में हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने राहुल को ऐसा करते नहीं देखा. हालांकि हेमा ने ये जरूर कहा कि उन्होंने कुछ शब्दों का इस्तेमाल जरूरी किया.
बीजेपी महिला सांसदों का कहना है कि राहुल ने महिलाओं का अपमान किया है और ये संसदीय आचरण के खिलाफ है. दरअसर राहुल से कागज गिरने के बाद बीजेपी सांसद हंसने लगे थे. इसके बाद राहुल ने कथित तौर पर 'फ्लाइंग किस' किया.
महिला सांसदों ने अभद्रता करार दिया और इसके लिए स्पीकर से शिकायत की. संसद से निकलते वक्त फ्लाइंग किस के मामले में लोकसभा में स्मृति इरानी ने विरोध जताया था इसको लेकर बीजेपी सांसदों ने स्पीकर को लिखित शिकायत की है. महिला सांसद स्पीकर से मिलने पहुंची थी और लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी सौंपी. चिट्ठी में बीजेपी के ज्यादातर महिला सांसदों के हस्ताक्षर हैं.