देशभर में हिजाब पर जारी संग्राम ( Hijab Controversy in India ) पर नई प्रतिक्रिया जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के नेताओं से आई है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) ने कहा है, मुझे डर है कि बीजेपी सिर्फ हिजाब पर ही नहीं रुकेगी, वह मुस्लिमों के दूसरे प्रतीकों को भी खत्म करेगी.
उधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ( Farooq Abdullah ) ने कहा कि हर किसी को अपनी पसंद के हिसाब से खाने और पहनने का अधिकार है. कुछ कट्टर लोग ऐसे हैं जो एक धर्म को निशाना बनाकर लोगों को बांट रहे हैं और चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं.
महबूबा मुफ्ती ने अपने बयान में आगे कहा कि भारतीय मुस्लिमों के लिए भारतीय होना ही पर्याप्त नहीं, उन्हें बीजेपी से होना भी जरूरी है. मुफ्ती ने कहा कि जम्मू और कश्मीर एक राजनीतिक विषय था लेकिन बीजेपी ने इसे सांप्रदायिक बना दिया है.
देखें- Hijab Row: Asaduddin Owaisi बोले- इंशा'अल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी