दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और एलजी (LG VK Saxena) में फिर ठनती दिख रही है. अब सीएम केजरीवाल ने सदन में उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि ''LG हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं, मेरे Teachers ने आजतक मेरा ऐसे Homework Check नहीं किया, जैसे LG Files लेकर बैठ जाते हैं. उनके पास कोई पावर नहीं है, उन्हें फैसले का अधिकार भी नहीं है.
केजरीवाल ने कहा- ''उपराज्यपाल का कोई तर्क मुझे समझ नहीं आता. वह बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी बातें करते हैं.'' इतना ही नहीं केजरीवाल ने बीजेपी (BJP) पर वार करते हुए कहा कि किसी को भी मुगालता नहीं पालना चाहिए, दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं रहता, आज केंद्र में उनकी सरकार है और दिल्ली में हमारी, क्या पता कल केंद्र में हमारी सरकार हो.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi Security Breach: होशियारपुर में राहुल की सुरक्षा में चूक! सुरक्षा घेरा तोड़ करीब पहुंचा शख्स