Gulam Nabi Azad calls PM Modi a ‘statesman’: डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख और पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad)ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है. पीएम मोदी को उदार बताते हुए आजाद ने कहा कि- 'मैंने उनके साथ जो किया, उसके लिए मुझे मोदी को श्रेय देना चाहिए. विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा, चाहे वह धारा 370 हो, हिजाब (Hijab) या सीएए (CAA) . वह बहुत उदार हैं.'
गुलाम नबी ने कहा कि -'मैंने उनके कुछ बिल पूरी तरह फेल कर दिए, लेकिन मुझे उन्हें श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने एक राजनेता की तरह व्यवहार किया, उसका बदला नहीं लिया.'. वहीं गुलाम नबी आजाद ने इस बात का खंडन किया, जिसमें कहा जाता है कि जी-23 (G-23) के नेता बीजेपी के करीबी हैं.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi: अडानी को घेरते हुए राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा- 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?