I.N.D.I.A Alliance : बिहार में सत्ता बदलने के बाद भी सियासी खेला जारी है. बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. महागठबंधन के तीन विधायकों ने अपना पाला बदल लिया है. इस घटनाक्रम में कांग्रेस को दोहरा झटका लगा. वहीं जन विश्वास यात्रा पर निकले पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पार्टी RJD के महागठबंधन की मजबूती के दावों की हवा उनकी ही एक विधायक ने पार्टी से इस्तीफा देकर निकाल दी. जानकारी मिली है कि कांग्रेस के मुरारी गौतम (Murari Gautam) और सिद्धार्थ सौरव (Siddharth Saurav) बीजेपी में आ गए हैं. जबकि RJD की संगीता देवी (Sangeeta Devi) ने भी कमल थाम लिया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: राहुल गांधी और शशि थरूर की सीट पर CPI ने दिग्गजों को उतारा, जानें- किसे दिया टिकट?