I.N.D.I.A Alliance: इंडिया एलायंस में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है. इस बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन छोड़ कर जाने की अटकलों को लेकर बड़ी बात कही है.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी के करीबी सूत्र ने उनकी ऑफ द रिकॉर्ड चर्चा का हवाला देते हुए कहा है कि ममता बनर्जी ये मानती है कि अगर नीतीश कुमार गठबंधन छोड़ देते हैं तो निश्चित तौर पर उनसे छुटकारा मिल जाएगा.
उनका ये भी मानना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर बिहार में है. इसका खामियाजा इंडिया गठबंधन को उठाना पड़ सकता है. सूत्र ने ये भी दावा किया है कि अगर नीतीश कुमार बिहार ग्रैंड अलायंस से बाहर निकलते हैं तो इससे आरजेडी और कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होने ये भी आशंका जताई कि अगर नीतीश गठबंधन में रहते तो इंडिया गठबंधन को मात्र 6 से 8 सीटों से संतोष करना पड़ता