कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा 'मैं सत्ता के बीच पैदा हुआ, लेकिन अजीब बीमारी है कि मेरी उसमें दिलचस्पी ही नहीं'. उन्होंने कहा बहुत से नेता हैं, जो सुबह उठते ही कहते हैं सत्ता कैसे मिलेगी. रात तक वे यही कहते सो जाते हैं, फिर सुबह उठकर कहते हैं कि सत्ता कैसे मिलेगी.
मैं सत्ता के बीच में पैदा हुआ लेकिन बड़ी अजीब सी बीमारी है कि मेरा उसमें इंटरेस्ट ही नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं अपने देश को उसी तरह समझने की कोशिश करता हूं, जैसे एक प्रेमी जिससे प्रेम करता है, उसे समझना चाहता है.' उन्होंने अपनी चुनावी सफलताओं और विफलताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, 'मेरे देश ने जो मुझे प्यार दिया है, वो मेरे ऊपर कर्ज है. इसलिए मैं सोचता रहता हूं कि इस कर्ज को कैसे उतारूं. देश ने मुझे सबक भी सिखाया है.
देश मुझे कह रहा है कि तुम सीखो और समझो. ' उन्होंने कहा, 'मेरे देश ने बिना कोई कारण मुझे इतना प्यार दिया. यह देश का कर्ज है मेरे ऊपर... इसलिए मैं देश को लगातार समझने की कोशिश में जुटा हूं. हालांकि देश ने मुझे बहुत जूते भी मारे, मुझे दर्द भी हुआ पर मैं जानता हूं... देश मुझे सिखाना चाहता है इसलिए मैं देश को समझने की कोशिश करता हूं.
ये भी पढ़ें: Stone Pelted at Shri Ram Shobha Yatra: कर्नाटक में श्रीराम शोभायात्रा पर पथराव, इलाके में धारा 144 लागू