'Narendra Modi के शपथ ग्रहण की जगह मैं India-Pakistan का मैच देखूंगा.' ये कहना है कि कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर (Shashi Tharoor) का.
दरअसल, शशि थरूर ने ये बयान इसलिए दिया है क्योंकि उन्हें शपथ ग्रहण का निमंत्रण ही नहीं मिला है.
शशि थरूर ने क्लियर किया कि, 'मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है, इसलिए मैं India-Pakistan का मैच देखूंगा.'
किसी को नहीं मिला आमंत्रण- केसी वेणुगोपाल
उधर, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया. उन्होंने कहा, अभी तक हमें (कांग्रेस नेताओं को) सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है. हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला है. विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल और INDIA ब्लॉक की अग्रणी पार्टी होने के बावजूद हमें सूचित नहीं किया गया है. मुझे नहीं पता कि सरकार का मूड क्या है.
ये भी पढ़ें: INDIA ब्लॉक सरकार बनाएगा, इंतजार करें- Mamata Banerjee