Maharashtra Politics: NCP के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के बोजेपी ( Ajit Pawar in BJP) में शामिल होने की अटकलों के बाद से ही महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ गया है. इस मामले पर अब शिवसेना की ओर से बड़ा बयान जारी किया गया है. शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने कहा कि 'अजित पवार को वहां पूरी आजादी नहीं है. इसलिए अगर वह एनसीपी को छोड़ते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. लेकिन अगर वे एनसीपी के नेताओं के साथ आएंगे तो हम सरकार का हिस्सा नहीं रहेंगे.
Karnataka Assembly Election: एक रुपये के दस हजार सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार
संजय शिरसाट ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि एनसीपी प्रत्यक्ष रूप से बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएगी. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नीत शिवसेना और बीजेपी की गठबंधन सरकार है. शिरसाट ने कहा कि हमारी रणनीति स्पष्ट है. एनसीपी वह पार्टी है जो धोखा देती है. हम उनके साथ मिलाकर शासन नहीं करेंगे. अगर बीजेपी, एनसीपी के साथ जाती है तो महाराष्ट्र को ये पसंद नहीं आएगा.