उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP Chief Minister Yogi Adityanath ) ने वीर सावरकर ( Vinayak Damodar Savarkar ) की जयंती पर कहा कि अगर कांग्रेस ने उनकी बात मानी होती तो देश बंटवारे की त्रासदी से बच गया होता. यूपी के सीएम ने यह बातें पुस्तक ‘वीर सावरकर- जो भारत का विभाजन रोक सकते थे और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टि’ के विमोचन के अवसर पर कहीं.
Live अपडेट्स: देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें
योगी ने कहा कि वीर सावरकर को वह सम्मान कभी नहीं मिला, आजादी के बाद जिसके वह हकदार थे. सीएम योगी ने कहा कि 1960 तक उन्हें अपनी पुश्तैनी संपत्ति भी नहीं मिली थी. योगी ने ये सब बातें लखनऊ के कार्यक्रम में कहीं.
उत्तराखंड में धामी के पक्ष में किया प्रचार
इससे पहले, शनिवार को योगी ने उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा क्षेत्र ( Champawat Assembly constituency ) में हो रहे उपचुनाव के लिए पुष्कर सिंह धामी ( Pushkar Singh Dhami ) के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने लोगों से कहा कि 31 मई को होने जा रहे उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में भारी मतदान करें क्योंकि ऐसा करके वे 'मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे, न कि सिर्फ विधायक का.'
खटीमा से हार गए थे धामी
फरवरी में विधानसभा चुनाव में चंपावत निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के लिये अपनी सीट खाली कर दी थी, क्योंकि दो बार विधायक रहे धामी अपनी सीट खटीमा से चुनाव हार गए थे.