'If court convicts you?': Kiren Rijiju after Arvind Kejriwal vows to file case against CBI officials
Kejriwal Vs Rijiju: सीएम केजरीवाल ने उठाए जांच एजेंसियों पर सवाल, रिजिजू ने किया पलटवार
OP
शराब नीति पर
केजरीवाल Vs बीजेपी
Slug
CM केजरीवाल ने ED, CBI पर उठाए सवाल
कानून मंत्री किरण रिजिजू ने किया पलटवार
'अगर कोर्ट ने दोषी माना, तो फिर कोर्ट के ख़िलाफ़ भी जाओगे?'
Summ
Kejriwal Vs Rijiju:
Story
Kejriwal Vs Rijiju: दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार के मामले पर AAP और BJP आमने-सामने हैं. इस बीच सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर जांच एंजेसियों पर सवाल उठाते हुए बीजेपी को घेरा है. केजरीवाल ने लिखा- 'कि वो झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे.'
केजरीवाल के इस बयान के बाद कानून मंत्री किरण रिरिजू (Kiren Rijiju) ने पलटवार किया है. रिजिजू ने केजरीवाल के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा 'ED, CBI के ख़िलाफ़ कोर्ट जाओगे और अगर कोर्ट भी ख़िलाफ़ गई तो फिर कोर्ट के ख़िलाफ़ भी जाओगे?' एक अन्य ट्वीट में रिजिजू मे लिखा. 'क्षमा करें अन्ना जी आपको नहीं पता था कि आपने देश के लिए इतना बड़ा बोझ सौंप दिया है'
यहां भी क्लिक करें: Arvind kejriwal PC : भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र पर बरसे केजरीवाल, बोले - मैं बेईमान तो...