महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर सियासी गलियारे में बवाल मच गया है. बता दें कि भगत सिंह कोश्यारी ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि " महाराष्ट्र में विशेष कर मुंबई ठाणे, यहाँ से गुजरातियों को निकाल दो और राजस्थानियों को निकाल दो तो तुम्हारे यहाँ कोई पैसा बचेगा ही नहीं, ये राजधानी जो है आर्थिक राजधानी, आर्थिक राजधानी कहलाएगी ही नहीं।" कोश्यारी के इस बयान से महाराष्ट्र में एक बार फिर मराठी और बाहरी का मुद्दा गरम हो गया है.
बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ये बयान दिया था. शिवसेना नेता संजय राउत ने इसे मराठियों का अपमान करार दिया है. उन्होने ट्वीट कर कहा है कि राज्यपाल के बयान में " महाराष्ट्र और मराठियों को सीधे तौर पर भिखारी कहा जा रहा हैं. मुख्यमंत्री शिंदे सुन रहें हो या तुम्हारा महाराष्ट्र अलग हैं. ज़रा भी स्वाभिमान है तो पहले राज्यपाल से इस्तीफा मांगो.."
एक और ट्वीट कर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि " श्री राज्यपाल के बेतुके बयान पर संज्ञान लेने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे। "