जहरीली शराब कांड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. (Nitish kumar on toxic liquor) विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जबाव देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 'जो नकली शराब पिएगा वो तो मरेगा ही'. ('If You Drink, You'll Die') लोगों को खुद सचेत रहना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी तब भी लोग जहरीली शराब पीकर मरते थे.
बता दें कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से हड़कंप मच गया था, अबतक 38 से ज्यादा लोगों की मौत की ख़बर आ चुकी है और कई लोग गंभीर हालत में हैं.
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo yatra: महात्मा गांधी से खुद की तुलना पर नाराज हुए राहुल, बोले- कोई नहीं ले सकता उनकी जगह