Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता (Opposition alliance) की कोशिश में जुटे कई नेताओं को कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि एकता कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व में ही संभव है. दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होने कहा है कि उनकी पार्टी अन्य दलों से बातचीत कर रही है और आने वाले लोकसभा चुनावों में गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाएगा. मल्लिकार्जुन खड़गे का यह बयान रायपुर में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन से पहले आया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर में कांग्रेस विपक्षी एकता को लेकर अपना रुख साफ कर सकती है.
आपको बता दें कि विपक्ष को एक करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को जल्द से जल्द अपनी स्थिति साफ करने को कहा था. उन्होने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की ओर मुखातिब होकर लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कही थी.