कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से ईडी (ED) की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन (Protest) किया. इन सबके बीच कर्नाटक कांग्रेस के सीनियर विधायक रमेश कुमार (Congress MLA Ramesh Kumar) का एक विवादित बयान (Controversial Statement) सामने आया है. कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने अपने बयान में कहा है कि हमने नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी (Nehru Gandhi Family) के नाम पर अपने 3 से 4 पीढ़ियों के लिए पर्याप्त पैसा बना लिया है. अगर हम कांग्रेस और सोनिया गांधी के लिए इतना त्याग भी नहीं कर सकते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें : Salary Hike in India : इस कंपनी में हर 3 महीने में सैलरी बढ़ जाएगी, जानिए क्यों?
उधर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार के इस बयान पर बीजेपी (BJP) ने कटाक्ष किया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर (Health Minister Sudhakar) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 60 साल के लूट इंडिया कार्यक्रम का इतनी खूबसूरती से वर्णन करने वाले प्रतिभाशाली नेता को बधाई. कांग्रेस के नेता इतनी ईमानदारी से भ्रष्टाचार को स्वीकार करने के बाद किस चेहरे से जनता से वोट मांगते हैं ?
इसे भी पढ़ें : CM Kejriwal ने गुजरात में खेला फ्री बिजली का कार्ड, बोले- फ्री रेवड़ी भगवान का प्रसाद
आपको बता दें कि ED ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे पूछताछ की. सोनिया को फिर से पूछताछ के लिए 25 जुलाई को बुलाया गया है. खबर के मुताबिक सोनिया गांधी से भी लगभग वही सवाल पूछे गए, जो राहुल गांधी से पूछे गए थे. सूत्रों की मानें तो सोनिया से 25 से अधिक सवाल पूछने के बाद ईडी ने उन्हें अपनी दवा के लिए घर जाने को कहा.