बिहार विधानसभा (BIHAR ASSEMBLY) में लगातार दूसरे दिन मार्शल एक्शन (MARSHALS EVICT LEFT MLAS) रहे. गुरुवार को वामदलों के विधायकों ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे (LAW & ORDER SITUATION) पर हंगामा किया तो स्पीकर को ये नागवार गुजरा...आलम ये हो गया कि 12 विधायकों को मार्शल ने उठाकर बाहर कर दिया...ये सभी विधायक राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे थे और हंगामा करते हुए वेल में आ गए थे. हालांकि बाहर निकाले जाने के बाद ये विधायक धरने पर बैठ गए.
बता दें इससे पहले बुधवार को भी AIMIM के पांच विधायकों को भी हंगामा करने पर स्पीकर ने मार्शल से बाहर निकलवा दिया था.