पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) को मिली करारी हार पर मंथन के लिए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई. CWC की बैठक में तय हुआ कि सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने CWC की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव समेत अगले सभी विधानसभा चुनाव में चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व पर सभी को भरोसा है. वह पार्टी का नेतृत्व करती रहेंगी. बैठक में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा हुई. वहीं, CWC की बैठक में गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह समेत वरिष्ठ नेताओं ने दिए सुझाव दिए कि चुनाव में कहां गलती हुई इसपर मंथन करना जरूरी है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने इस्तीफे की पेशकश भी की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि गांधी परिवार की वजह से पार्टी कमजोर हो रही है. अगर आप लोगों को ऐसा लगता है तो हम किसी भी प्रकार का त्याग करने के लिए तैयार हैं. बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की कमान संभालें.
ये भी पढ़ें: Maharashtra:ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में शख्स का बिगड़ा बैलैंस, RAF के जवान ने बचाई जान