नए साल की आहट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2022 में आखिरी बार 'मन की बात' (Mann Ki Baat)की. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर लोगों को सावधान रहने और दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी. पीएम ने कहा, 'आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना (covid) बढ़ रहा है. इसलिए हमें, मास्क (mask) और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है. हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं पड़ेगी.' पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में हर क्षेत्र में भारत का दमखम देखने को मिला. उन्होंने कहा, '2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक रहा, अद्भुत रहा .
ये भी पढ़े: कोरोना से निपटने की तैयारी पर बोले सीएम गहलोत, यूपी महाराष्ट्र से बेहतर हैं हम
साल 2022 का अंतिम 'मन की बात'
रविवार सुबह 11 बजे उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण हुआ. यह 'मन की बात' (Mann Ki Baat)का 96वां एपिसोड था और 2022 का आखिरी. पीएम ने 2022 की उपलब्धियों का जिक्र किया और 2023 की चुनौतियों पर चर्चा की.
ये भी देखे:सावधानी से मनाए क्रिसमस और नया साल, केंद्र सरकार और राज्यों की गाइडलाइन का रखें ख्याल