गुलाम नबी आजाद (ghulam nabi azad) के कांग्रेस छोड़ने के बाद से ही जम्मू कश्मीर (jammu and kashmir)में नेताओ का कांग्रेस से इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है.जिला कांग्रेस जम्मू सहित बीस नेताओं और पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पूर्व विधायक बलवान सिंह की मौजूदगी में अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.आगामी दिनों में और जिलों से भी आजाद के समर्थन में इस्तीफे आने की आशंका है. इस्तीफा देने वाले अधिकांश नेता और पदाधिकारी जम्मू (jammu)में 4 सितंबर को हो रही आजाद की जनसभा में शिरकत करेंगे.
ये भी देखे :3 लाल डायरियों में छुपा है सोनाली फोगाट की मौत का राज! सुलझ सकती है डेथ मिस्ट्री
नई पार्टी बनाएंगे आजाद
खबर है कि जम्मू रैली के दौरान आजाद नई पार्टी (new party)का ऐलान कर सकते हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने भी पार्टी छोड़ने और आजाद के समर्थन का ऐलान किया है
26 अगस्त को दिया था कांग्रेस से इस्तीफा
गुलाम नबी आजाद (ghulam nabi azad) ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ दी थी. उन्होंने पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने की बात कही थी
ये भी पढ़े:बीजेपी ने दिया नीतीश कुमार को बड़ा झटका, मणिपुर में 5 विधायकों को तोड़ा