Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल से सीएम केजरीवाल के आवास पर कथित पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक टीम शुक्रवार को सबूत जुटाने सीएम आवास पहुंची और करीब एक घंटे तक घटनास्थल का मुआयना किया. इस मामले में दिल्ली पुलिस पूरे एक्शन मोड में है. स्वाति मालीवाल को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किये गये हैं. इससे पहले सीएम केजरीवाल के पीएम और आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी. स्वाति का मेडिकल जांच भी किया गया
इससे पहले AAP सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम CM अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार के आवास पर पहुंची. बता दें कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के संबंध में कल FIR दर्ज की गई थी जिसमें विभव कुमार का नाम है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम विभव कुमार के दिल्ली जल बोर्ड आवास से परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने के बाद वापस लौट आई.
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल बयान दर्ज कराने पहुंचीं कोर्ट, विभव कुमार के घर पुलिस की दस्तक