Congress Appeal To Income Tax Tribunal: इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने पिछले आयकर रिटर्न के लिए जुर्माना रद्द करने के संबंध में कांग्रेस पार्टी की अपील खारिज कर दी है. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इसे लेकर कहा कि ट्रिब्यूनल के आदेश पर कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं, इसके खिलाफ जल्द ही हाईकोर्ट जाएंगे.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि आम चुनावों से पहले कांग्रेस के कोष को रोकने का आदेश लोकतंत्र पर हमला है.
बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से जुड़े चार बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया था. विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है. इसी के खिलाफ पार्टी ने प्राधिकरण में अपील की थी.
कांग्रेस कानूनी प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेक तन्खा ने कहा कि इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के आदेश से वो निराश हैं. उन्होंने दावा किया कि ट्रिब्यूनल ने अपनी पिछली नजीरों का पालन नहीं किया है.
Electoral bonds: SBI की अर्जी पर 11 मार्च को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, बैंक ने मांगा है समय