Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस (Congress) ने आजाद गौरव यात्रा निकाली. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), राहुल गांधी, आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रियंका वाड्रा ने कहा "यह राजनीति करने का समय नहीं, एकजुट होकर स्वतंत्रता दिवस मनाने का वक्त है."
PM Modi Speech: लाल किले से PM मोदी का शहीदों को नमन, सावरकर समेत इन वीरों को किया याद
प्रियंका गांधी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा "हमें अपने शहीदों, नागरिकों और नेताओं को याद करना चाहिए जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और जिनके कारण हम आज स्वतंत्र हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा हमें एक साथ मिल कर देश को आगे ले जाने के लिए कोशिश करनी होगी .
इससे पहले आजादी गौरव यात्रा के दौरान सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के दूसरे नेता गांधी स्मृति पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी . पीएम मोदी के परिवारवाद और भाई-भतीजावाद के आरोप पर उन्होने कहा कि वो इस मुद्दे पर फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहते हैं.