India Alliance : दिल्ली की 7 सीटों पर इंडिया गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समझौता होने की बात की जा रही है. इसके तहत आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, चांदनी चौक, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगीहालांकि दोनों दलों ने इसका खुलासा नहीं किया है.
कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के निवास पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच शुक्रवार की शाम बैठक हुई. बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरव भारद्वाज शामिल हुए जबकि कांग्रेस की तरफ से मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश शामिल हुए.
करीब दो घंटे चली बैठक में दिल्ली की सातों सीटों पर चर्चा हुई. दिल्ली से प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली बैठक में आए थे, हालांकि वह बैठक के बीच में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए थे
Divya Pahuja Murder: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्या मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी बलराज ने उगले राज