INDIA Alliance PM Face: दिल्ली में 'INDIA' गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम फेस के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कई विपक्षी दलों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया.
बता दें कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को बैठक की जिसमें अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, साझा जनसभाओं और नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई. पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद दिल्ली में आयोजित की गई गठबंधन की यह चौथी बैठक है.
Jaipur: पेट्रोल पंप कर्मचारी ने की रशियन पर्यटक के साथ शर्मनाक हरकत, रिकॉर्ड हो गया वीडियो