INDIA Alliance Meeting: दिल्ली में 'INDIA' गठबंधन की बैठक में 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया. टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने साथ मिलकर सीट बंटवारे की बातचीत को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2023 की समय सीमा तय की है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है.
इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहले राज्यों में सीटों का बंटवारा होगा. अगर इसमें कहीं दिक्कत आती है तो हाईकमान इस पर फैसला करेगा. खरगे ने कहा कि अभी चुनाव जीतने पर फोकस है.
INDIA Alliance: ममता बनर्जी ने रखा खरगे को PM उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव- रिपोर्ट