INDIA Bloc Rally: 'इंडिया' गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि "आज हमारा मकसद सिर्फ एक है कि हम सब संविधान को बचाएं. इंसान को इंसान से लड़ाया जा रहा है. वो सब नेता जिन्हें आज जेल में बंद कर दिया गया है. वे बाहर तभी आ पाएंगे जब आप इस आईन को पकड़ेंगे और चुनाव का समय आएगा आपको वोट देना होगा.
जनता से अपील करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ''आप उस बटन को दबाइएगा जो इस हुकूमत को हराएगा. INDIA गठबंधन को हम सबको मिलकर मजबूत करना है."
इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली में हो रही है. देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का साथ मिल रहा है. जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है. नफरत की राजनीति की जा रही है. हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले.''
INDIA Alliance की रैली में बोलीं महबूबा मुफ्ती, 'देश मुश्किल वक्त से गुजर रहा है'