INDIA Bloc Rally: 'इंडिया' गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "40 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में आज है. 1% लोगों के पास हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन है. ये (भाजपा) संविधान को क्यों मिटाना चाहते हैं? क्योंकि ये आपका धन आपसे छीनना चाहते हैं. अगर आप लोगों ने पूरे दम से वोट नहीं दिया तो इनकी(भाजपा) मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी. जिस दिन मैचफिक्सिंग कामयाब हो गई, उस दिन हमारा संविधान खत्म हो जाएगा.''
राहुल गांधी ने कहा कि ''चुनाव आयोग के लोगों को पीएम मोदी ने बैठाया, दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला. चुनाव से कुछ ही महीने पहले. अगर डालना था तो चुनाव से 6 महीने बाद डाल देते या बाद डाल देते. आपने(भाजपा) हमारे बैंक अकाउंट बंद किए. आप चाहते हो कि विपक्ष चुनाव ना लड़ पाए और इसलिए आपने कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट रद्द किए. क्योंकि आप चाहते हो कि मैच फिक्स हो, संविधान रद्द किया जाए और आप सत्ता में रहो.''
राहुल ने कहा कि ''अगर हिंदुस्तान में भाजपा मैचफिक्सिंग का चुनाव भाजपा जीते और उसके बाद संविधान को उन्होंने बदला तो इस पूरे देश में आग लगने जा रही है."
INDIA Bloc Rally: तो इस पूरे देश में आग लगने जा रही है, देश नहीं बचेगा', राहुल ने क्यों किया ये दावा