INDIA Bloc Rally: 'इंडिया' गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि "देश का लोकतंत्र खतरे में है. ये देश किसी के बाप की जागीर नहीं है. ये 140 करोड़ लोगों का देश है. ये (भाजपा) क्या समझते हैं, इसको भी अंदर खत्म कर दो, उसको भी अंदर कर दो, ये नेता फ्रीज़ कर दो, क्या आप ऐसे जीत जाएंगे?
भगवंत मान ने कहा कि ''हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने पर तो मुर्गों के सिर पर ताज होता है. मैं नमस्कार करता हूं कि इन्होंने (कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल) इतने दुख झेले, इन्होंने क्या-क्या नहीं देखा.''
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ''अरविंद केजरीवाल को तो आप (भाजपा) गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन आप उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे? अरविंद केजरीवाल कोई व्यक्ति नहीं है, अरविंद केजरीवाल सोच का नाम है."
INDIA Bloc Rally: 'चुनाव में मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे पीएम मोदी', राहुल गांधी का बड़ा आरोप