18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र के दौरान ही हंगामे का अनुमान जताया जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सूत्रों ने जानकारी दी कि सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए INDIA ब्लॉक के सांसद स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. बताया गया कि कांग्रेस और INDIA ब्लॉक की पार्टियां इस बात से नाराज हैं कि परंपरा को तोड़कर 8 बार के कांग्रेस सांसद के सुरेश की जगह सात बार के भाजपा सांसद भ्रातृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया.
बताया गया कि भ्रातृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने से विपक्ष खासा नाराज है और इसकी कड़ी आलोचना कर रहा है. विपक्ष की नारजगी के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा है कि महताब लगातार सात बार के लोकसभा में चुनकर आ रहे हैं. वहीं, सुरेश 1998 और 2004 में चुनाव हार गए थे, जिस कारण उनका मौजूदा कार्यकाल निचले सदन में लगातार चौथा कार्यकाल हुआ.