'BJP अलोकतांत्रिक और अवैध तरीके से सरकार बना रही है. इंतजार करें, INDIA ब्लॉक सरकार बनाएगा.' ये दावा किया है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने.
उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'आज INDIA ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे कल ऐसा नहीं करेंगे. चलिए कुछ समय इंतजार करते हैं. आखिरकार INDIA गठबंधन आने वाले दिनों में सरकार बनाएगा. अस्थिर और कमजोर बीजेपी सरकार ज्यादा समय तक नहीं चलेगी और NDA सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी.'
इसके अलावा ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'जनादेश नरेंद्र मोदी के खिलाफ था और उन्हें इस बार पद छोड़ देना चाहिए था और किसी और को पदभार संभालने देना चाहिए था.'
लोकसभा और राज्यसभा में TMC के नेता कौन होंगे?
ममता बनर्जी ने बताया कि उनकी पार्टी शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन अधिनियम को निरस्त करने की मांग करती रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार की लोकसभा पहले की लोकसभाओं जैसी नहीं होगी. टीएमसी सांसदों ने उन्हें संसदीय दल का नेता चुना है. सीएम ममता ने सुदीप बंद्योपाध्याय को लोकसभा का नेता और डेरेक ओब्रायन को राज्यसभा का नेता बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: India Alliance: हम नहीं तोड़ेंगे, खुद आपकी पार्टी में होगी फूट- ममता बनर्जी