India-China dispute: चीन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) अक्सर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हैं. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा है. विदेश मंत्री ने कहा कि 1962 में जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के पीएम रहते चीन ने भारत के कुछ इलाकों पर कब्जा किया था. उन्होंने कहा कि कभी-कभी कुछ लोग ऐसी खबरें फैलाते हैं कि जिसे वो जानते हैं कि यह गलत है. वे इसे ऐसे पेश करते हैं जैसे कि यह अभी हुआ है, जबकि यह वास्तव में 1962 में हुआ था.
दरअसल राहुल का दावा है कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है. लद्दाख (Ladakh) में एक सीनियर ऑफिसर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि भारत ने 65 में से 26 पेट्रोलिंग पॉइंट्स को खो दिया है.
यह भी पढ़ें: Narendra Modi: BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच PM मोदी बोले- खाई पैदा करने की हो रही कोशिश