नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर जोर दिया गया. पीएम मोदी और नेपाली पीएम शेर बहादुर की मौजूदगी में 4 समझौता दस्तावेजों पर दस्तखत हुए. दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से नेपाल में Rupay लॉन्च किया. इसके अलावा 8 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत-नेपाल (India-Nepal) के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है. दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) से जयनगर-जनकपुर-कुर्था तक के परिचालन का भी उद्घाटन किया. नेपाल में इंटीग्रेटेड चैक पोस्ट के जल्द निर्माण पर भी बात हुई.
Sri Lanka: श्रीलंका में पेट्रोल से महंगा बिक रहा है दूध! 200 रु किलो आलू और 4 हजार का सिलेंडर
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत और नेपाल की दोस्ती, हमारे लोगों के आपसी संबंध, ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती. हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे आदान-प्रदान के धागे, प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं'.
बता दें कि नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है.