विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' की बुधवार को शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर बैठक हुई जिसमें कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी. 'INDIA' गठबंधन के नेताओं ने इस बैठक में कुछ समाचार चैनल के एंकर के कार्यक्रमों के बहिष्कार करने पर भी सहमति जताई. बताया गया कि 'INDIA' गठबंधन के नेताओं को किन एंकरों के कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि भेजने हैं और किनमें नहीं, इस पर मीडिया वर्किंग ग्रुप अंतिम निर्णय लेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक के बाद सामने आया कि विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' के नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर भी जल्द सहमति जताएंगे. इस बैठक में शरद पवार, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, PDP की महबूबा मुफ्ती और भाकपा के डी राजा समेत अन्य नेता भी शामिल हुए.
बताया गया कि 'INDIA' के नेताओं की पहली जनसभा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी जिसमें जातीय जनगणना के मुद्दे को उठाया जाएगा.