देश में चुनाव सुधारों की पैरवी करने वाली संस्था एडीआर (Association for Democratic Reforms) की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी (BJP) देश की सबसे अमीर पार्टी है. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बीजेपी ने 4847 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की. सात राष्ट्रीय दलों के पास कुल 6,988.57 करोड़ रूपये की संपत्ति है. इसमें बीजेपी की हिस्सेदारी 70 फीसदी है.
दूसरे नंबर बीएसपी है. मायावती (Mayawati) की बीएसपी के पास 698.33 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर कांग्रेस है और उसके पास 588.16 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जो राष्ट्रीय दलों की कुल संपत्ति का 8 फीसदी है.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 में 44 क्षेत्रीय दलों की कुल संपत्ति 2,129.38 करोड़ रुपये थी. समाजवादी पार्टी इस लिस्ट में टॉप पर है. समाजवादी पार्टी ने 563.47 करोड़ रुपये की संपत्ति का ऐलान किया है. टीआरएस 301.47 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर है. अन्नाद्रमुक ने 267.61 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
एडीआर के अनुसार, सात राष्ट्रीय दलों द्वारा साल 2019-20 में 74.27 करोड़ रुपये की देनदारी घोषित की गई है. कांग्रेस के पास 49.55 करोड़ रुपये की देनदारी है। 2019-20 में क्षेत्रीय दलों पर कुल 60.66 करोड़ रुपये की देनदारी थी.