INDIA bloc to hold 'maha rally': आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल राय ने रविवार को कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' 'देश के हितों और लोकतंत्र की रक्षा' के लिए 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगा.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद ये घोषणा की गई है.
'इंडिया' के घटक 'आप' और कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रैली का ऐलान किया. आप की दिल्ली ईकाई के संयोजक राय ने कहा, ''देश में जो हो रहा है उसके खिलाफ हम 31 मार्च को रामलीला मैदान में महारैली करेंगे. इस रैली में ‘इंडिया’ गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व शामिल होगा.''
राय ने कहा, ''लोकतंत्र और देश खतरे में है. देश के हितों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल सभी दल यह महारैली करेंगे.''
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को समान अवसर नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के खातों को 'फ्रीज' (लेनदेन पर रोक) किए जाने और मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर प्रकाश डाला.
अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ''31 मार्च की महारैली न सिर्फ एक राजनीतिक रैली होगी बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का भी आह्वान करेगी.''