टी20 विश्व विजेता की ट्रॉफी जीतने के बाद शनिवार आधी रात में ही देश भर में दीवाली मनी. मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय टी20 विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के बाद इंदौर में जश्न में शामिल हो गए. वो इंदौर के लोगों के बीच पहुंचकर जश्न में शामिल हुए और भारत माता की जय का जयघोष लगाते हुए तिरंगा झंडा लहराया.
बता दें कि भारतीय टीम की जीत की खुशी में जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक लोग सड़कों पर ढोल नगाड़े बजाते हुए, पटाखे जलाते हुए जश्न मना रहे हैं.
ANI ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में विजयवर्गीय को एक गाड़ी के ऊपर तिरंगा झंडा लहराते हुए देखा जा सकता है. आस पास के लोग भारतीय टीम की जीत के नारे लगा रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Video: विराट कोहली-रोहित शर्मा के संन्यास पर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, कही दिल छू लेने वाली बात