एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) बजट सत्र के दौरान केंद्र (Centre Govt.) को घेरने की तैयारी कर रही है वहीं इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) भी सड़क पर उतरकर मोदी सरकार (Modi Govt) के खिलाफ प्रदर्शन में जुटी है. इसी कड़ी में मंगलवार को इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और कार्यकर्ताओं ने मिलकर अडानी मामले में JPC बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को झटका! SC ने खारिज की अतिरिक्त मुआवजे की याचिका
इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपराज्यपाल भवन की ओर मार्च करते हुए नजर आए. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन वो हाथों में पार्टी का झंडा लेकर बैरिकेड पर चढ़कर पुलिस से उलझते दिखे.