ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation blue star) को लेकर तत्कालीन जनरल कुलदीप बराड़ (Kuldeep Brar) ने बड़ा दावा किया है. ऑपरेशन ब्लू स्टार को लीड करने वाले जनरल कुलदीप बराड़ ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भिंडरावाला को शह मिली थी.
कुलदीप बराड़ ने दावा किया कि इंदिरा गांधी ने पहले भिंडरावाला (Jarnail Singh Bhindranwale) का कद बढ़ाया और जब पंजाब में आतंक बढ़ने लगा, तो उसे खत्म करने के ऑर्डर दिए. गोल्डन टेंपल में ऑपरेशन ब्लू स्टार को हुए चाहे 39 साल हो चुके हैं, लेकिन जनरल बराड़ के इस बयान से पंजाब की राजनीति में हलचल बढ़ने के आसार हैं.
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra : 12 राज्य, 145 दिन और 4 हजार किमी का सफर,ऐसी रही भारत जोड़ो यात्रा