'मोदी सरनेम' (Modi Surname) मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahula Gandhi) को संसद सदस्यता गंवानी पड़ी है... इसके साथ ही वो अपने परिवार के तीसरे ऐसे सदस्य बने हैं जिनकी सांसदी गई है. इससे पहले राहुल की दादी इंदिरा गांधी (Indira gandhi) और मां सोनिया गांधी (Sonia gandhi) को भी संसद सदस्ता गंवानी पड़ी थी...इसके अलावा कई दिग्गज नेताओं पर भी ये गाज गिर चुकी है जिसमें बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) और तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जे. जयललिता का नाम भी शामिल है. आईए एक नजर उन नेताओं पर डालते हैं जिन्हें अपनी सांसदी या विधायकी गंवानी पड़ी है.
इन नेताओं की भी गई सदस्यता...
1. इंदिरा गांधी
मामला- चुनाव में धांधली
साल- 1975
1971 के आम चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला. इंदिरा गांदी रायबरेली से चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री बनीं लेकिन 1975 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव में धांधली के मामले में इंदिरा गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने का फैसला दिया.
2. सोनिया गांधी
मामला- लाभ का पद
साल-2006
2006 में UPA शासनकाल के दौरान सोनिया गांधी के खिलाफ लाभ के पद का मामला बना था. सोनिया रायबरेली से सांसद रहने के साथ ही UPA सरकार द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की भी चेयरमैन थीं. इस मामले के बाद उन्हें लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा था.
3. लालू प्रसाद यादव
मामला- चारा घोटाला
साल- 2013
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े मामले में सजा सुनाई गई थी और उन्हें विधायकी गंवानी पड़ी थी.
4. जे. जयललिता
मामला- भ्रष्टाचार
साल - 2002
तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जे. जयललिता को 2002 के भ्रष्टाचार मामले में सजा होने के बाद विधायकी गंवानी पड़ी थी. वहीं एक अन्य मामले में 2014 में भी उन्हें दोषी ठहराया गया था.
5. आजम खान
मामला- हेट स्पीच
साल- 2022
यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को बीते साल हेट स्पीट मामले में सजा हुई और उन्हें विधायकी गंवानी पड़ी थी.