Indresh Kumar visited Hazrat Nizamuddin Dargah : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता इंद्रेश कुमार दिवाली से पहले दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह (Hazrat Nizamuddin Aulia Dargah) पहुंचे. इंद्रेश ने यहां दरगाह पर फूल और चादर चढ़ाए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार (Diwali Festival) भारत सहित दुनिया भर में मनाया जा रहा है.
इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim Rashtriya Manch) के संरक्षक हैं. उन्होंने दरगाह में कहा कि सभी अपने धर्म और जाति का पालन करें, दूसरे के धर्म का अपमान न करें. हर त्योहार हमें सिखाता है कि हमें दंगे या युद्ध नहीं चाहिए.
इंद्रेश कुमार ने दरगाह पर चिराग भी जलाया. उन्होंने कहा- यह त्योहार हर तरह के मजहबी भेद, प्रांतों के भेद मिटाता है. भारत तीर्थ, त्योहार और मेलों का देश है.
बता दें कि हाल के दिनों में आरएसएस, मुस्लिम समाज के साथ नजदीकियां बढ़ाते हुए नजर आया है. सितंबर 2022 में संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) भी दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे थे. यहां उन्होंने ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (All India Imam Organization) के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यिासी (Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi) से मुलाकात की थी.
इससे पहले भागवत से पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर एसवाई कुरैशी (Former CEC SY Quraishi) और दिल्ली के पूर्व डिप्टी गवर्नर नजीब जंग (Delhi's Former Deputy Governor Najeeb Jung) सहित कई मुस्लिम स्कॉलर्स के ग्रुप से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में मोहन भागवत के साथ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे.
ये भी देखें- Bhagwat on Population: भागवत ने की धर्म आधारित जनसंख्या असंतुलन की बात, क्या है हकीकत?