Inner Ring Road case:आंध्र प्रदेश आपराधिक जांच विभाग (CID) के अधिकारियों ने इनर रिंग रोड मामले में टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव (TDP National General Secretary) और चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश (Nara Lokesh) को नोटिस जारी किया है.
CID डीसीपी का कहना है, "हमने नोटिस दिया है, उन्होंने इसका जवाब दिया और वे 4 अक्टूबर को उपस्थित होंगे।"
आंध्र प्रदेश सीआईडी के अधिकारियों द्वारा इनर रिंग रोड मामले में नारा लोकेश को नोटिस दिए जाने के बाद टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश और उनके समर्थकों ने टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इन लोगों के घंटियां बजाईं.
आपको बता दें कि अमरावती इनर रिंग रोड घोटाला के मामले में नारा लोकेश की अग्रिम जमानत याजिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी. उच्च न्यायालय ने नारा लोकेश को पुलिस जांच मे सहयोग करने का भी निर्देश दिया था
सीआईडी का आरोप है कि नारा लोकेश ने अमरावती इनर रिंग रोड के आदेश में बदलाव कर लाभ कमाया और घोटाले में अहम भूमिका निभाई. आरोप है कि आंध्र प्रदेश की 2014-2019 के बीच रही सरकार में उच्च अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त रहे और इस दौरान अमरावती के मास्टर प्लान की डिजाइनिंग और रिंग रोड और अन्य सड़कों को जोड़ने की योजना में धांधली की गई
Jyotiraditya Scindia: सियायत में सदैव कहा जाता है कि फ्रंट फुट पर ही बैटिंग होनी चाहिए- सिंधिया