Arvind Kejriwal: क्या किसी बहाने से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जहर देने की साजिश रची जा रही है? ये सवाल उठाया है AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने. उन्होंने बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल के साथ जेल में किसी भी तरह का हादसा हो सकता है. उनके साथ जेल में आतंकियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है.
झूठी खबरें फैलाई जा रहीं- संजय सिंह
संजय सिंह ने दावा किया कि सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ केजरीवाल की आतंकियों की तरह मुलाकात कराई गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के मामले में ईडी, उपराज्यपाल दफ्तर और तिहाड़ जेल के अधिकारी गहरी साजिश के तहत भ्रामक और झूठी खबरें फैला रहे हैं.
कोर्ट में फिर हुई सुनवाई
वहीं, दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन देने की मांग को लेकर शुक्रवार को भी सुनवाई हुई.
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, 'केजरीवाल को 22 साल से डाईबेटिक की परेशानी है, वो हर दिन इंसुलीन लेते है. गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल का जिस डॉक्टर से इलाज चल रहा था, उसी डॉक्टर से कंसल्टेंट करने की उन्हें इजाजत दी जाए.'
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, 'अरविंद केजरीवाल की नियामित जांच हो ताकि उनका अलार्मिंग ब्लड शुगर कंट्रोल किया जा सके. उन्होंने जेल में 48 बार घर का खाना, जिसमें से सिर्फ 3 बार आम भेजा गया था.'
केजरीवाल के वकील ने आगे कहा, '8 अप्रैल के बाद केजरीवाल को खाने में आम नहीं भेजा गया. सिर्फ एक बार नवरात्रि के खाने में पूड़ी खाई है.'
इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को शनिवार को जवाब दाखिल करने को कहा.
परहेज नहीं कर रहे केजरीवाल- तिहाड़ जेल प्रशासन
जेल अथॉरिटी ने कहा कि केजरीवाल को घर से बना खाना देने में कोई शर्त नहीं थी कि वो फल या कुछ भी खाए, लेकिन वो डाइट फॉलो नहीं कर रहे हैं. हमें एम्स से भी राय मिली कि केजरीवाल को आम से परहेज करना चाहिए. अथॉरिटी ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार घर का बना खाना कैदी को नहीं दिया जा सकता है.
अथॉरिटी ने कहा कि हमारा सुझाव है कि घर का बना खाना एम्स की रिपोर्ट के अनुसार होना चाहिए. ऐसा नहीं होता है तो मुझे ये सुझाव देना पड़ेगा कि मैनुअल के अनुसार घर का बना खाना नहीं दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: नामांकन के बाद बोले अमित शाह, 'पीएम मोदी मेरे वोटर, यह मेरे लिए सम्मान की बात'