Hardik Patel Join BJP: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) 2 जून को BJP में शामिल हो जाएंगे. गुजरात चुनाव (assembly election) से पहले हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने के आयोजन को भाजपा ग्रैंड इवेंट में तब्दील करना चाहती है, क्योंकि हार्दिक के साथ ही 15,000 अन्य लोग भी भाजपा में शामिल होंगे. हार्दिक पटेल ने हाल ही में कांग्रेस (Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक के भाजपा में जाने की अटकलें थीं. बाद उनके आम आदमी पार्टी में जाने के कयास भी लगाए जा रहे थे.
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा था, 'मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा.' हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा था कि पार्टी की राजनीति सिर्फ विरोध तक ही सीमित रह गई है.
यह भी पढ़ें: Hardik Patel Resign: 'हाथ' से गए हार्दिक पटेल! कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
बता दें हार्दिक का भाजपा में शामिल होना पाटीदार राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है. गुजरात में 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन का हार्दिक पटेल प्रमुख चेहरा थे.