केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) अक्सर अपनी साफगोई को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा बोला है. जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. साथ ही सियासी हलचल भी तेज हो गई है.
इसे भी पढ़ें : Madhya Pradesh News: बेटे ने पिता की करवाई हत्या, फेसबुक से किलर को सर्च कर दी सुपारी
दरअसल नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर (Nagpur) में समाजसेवी गिरीश गांधी को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया. गडकरी ने कहा "कई बार मुझे लगता है कि राजनीति (Politics) छोड़ देनी चाहिए. राजनीति के अलावा भी जिंदगी में करने के लिए बहुत कुछ है." गडकरी ने कहा कि "उनका मानना है कि राजनीति समाज के लिए है. सामाजिक बदलाव के लिए है. लेकिन अब यह सत्ता में बने रहने का जरिया अधिक बन गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें समझना होगा कि राजनीति का मतलब क्या है. क्या यह समाज, देश के कल्याण के लिए है या सरकार में रहने के लिए है ?”
इसे भी पढ़ें : Rajasthan Prisoners News: कैदी को पत्नी से संबंध बनाने के लिए मिली पैरोल, परेशान राजस्थान सरकार पहुंची SC
हालांकि ये पहली बार नहीं है. जब नितिन गडकरी ने इस तरह का बयान दिया हो. इससे पहले हाल ही में उन्होंने कहा था कि जो सीएम (CM) बनते हैं. वो इस बात से परेशान रहते हैं कि पता नहीं उन्हें कब हटा दिया जाए. उन्होंने कहा था कि आजकल हर किसी की समस्या है. हर कोई दुखी है. विधायक मंत्री नहीं बनने से दुखी रहता है. मंत्री अच्छा विभाग नहीं मिलने से दुखी होता है. अच्छे विभाग वाले मंत्री सीएम नहीं बनने से और मुख्यमंत्री बन जाने वाला इसलिए दुखी रहता है कि कब तक रहेंगे और कब हटा दिए जाएंगे, इसका भरोसा नहीं है.