ISKCON के कम्युनिकेशंस डायरेक्टर वृजेंद्र नंदन दास ने बीजेपी नेता मेनका गांधी(Maneka Gandhi) के उन आरोपों को खारिज किया जिसमें इस्कॉन पर गायों को कसाइयों को बेचने की बात कही गई थी. वृजेंद्र नंदन दास ने इन सभी बयानों को आधारहीन बताया और मेनका गांधी के बयान की निंदा की.
वृजेंद्र नंदन दास ने कहा कि, ISKCON में सभी गायों की प्रेम से सेवा और देखभाल की जाती है. दास बोले कि मेनका गांधी का बयान झूठा है और उसका कोई भी आधार नहीं है.
वृजेंद्र नंदन दास ने कहा कि, ISKCON की अनंतपुर गौशाला में 240 से ज्यादा गायें ऐसी हैं जो बिल्कुल दूध नहीं देतीं...अनंतपुर गौशाला में सिर्फ 18-19 गायें ही दूध दे रही हैं. दास बोले कि, मेनका गांधी को पता होना चाहिए कि ISKCON एक चैरेटिबल ट्रस्ट है जो 50 से भी ज्यादा सालों से सनातन धर्म की सेवा में जुटा है...हम पूरी दुनिया में गायों की सुरक्षा और सेवा का ध्यान रख रहे हैं और लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. बता दें कि बीजेपी नेता मेनका गांधी ने कहा था कि ISKCON ने भारी मात्रा में गायों को कसाइयों को बेचा है.
Ramesh Bidhuri Remark: 'मुझे लगातार मिल रही धमकियां'... BSP सांसद दानिश अली ने शेयर किया Screenshot