कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबशर आजाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्हें सदस्यता दिलवाई गई. जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना ने डोडा के युवा नेता मुबशर आजाद का स्वागत किया. बीजेपी में शामिल होते ही गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुशबर ने कहा कि वह कांग्रेस में अपने चाचा के हुए अपमान से बहुत आहत हैं.
बता दें कि राज्यसभा कार्यकाल के बाद से ही गुलाम नबी आजाद की गिनती पार्टी के ऐसे नेताओं में की जाती रही है, जो पार्टी के फैसलों से असंतुष्ट हैं. वे परोक्ष रूप से कांग्रेस हाईकमान को भी निशाने पर लेते रहे हैं. वह कांग्रेस के ‘G20’ समूह से जुड़े हैं. वहीं, काफी वक्त से खुद आजाद के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जाती रही हैं.
ये भी पढ़ें: J&: अब कश्मीर में कांग्रेस को झटका, गुलाम नबी आजाद के भतीजे BJP में शामिल