Jack Dorsey on Modi Govt: ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व CEO रहे जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने दावा किया कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने उनकी कंपनी पर दबाव डाला था. एक यूट्यूब शो को दिए एक इंटरव्यू में डॉर्सी ने दावा किया है कि किसान आंदोलन के समय भारत सरकार (Indian government) का विरोध करने वालों के ट्विटर (Twitter) अकाउंट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया था,
इतना ही नहीं सरकार ने ये भी कहा था कि अगर Twitter की ओर से ऐसा नहीं किया गया तो भारत में ट्विटर को बैन किया जा सकता है. उन्होंने दावा किया है कि सरकार ने ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर छापेमारी और उसके कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की भी धमकी दी थी.
आरोपों को केंद्रीय मंत्री ने किया खारिज़
हालांकि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डॉर्सी के इन दावों को सरासर झूठ करार दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि "यह शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डॉर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था."
ये भी पढ़ें: कोविन डेटा लीक पर आई सरकार की सफाई, कहा नहीं हुई सेंधमारी
कृषि कानूनों के खिलाफ हुए थे प्रदर्शन
बता दें कि भारत सरकार द्वारा नवंबर 2020 में देश में तीन कृषि कानून लागू किए थे. हालांकि कानून लागू होने के साथ ही उनका विरोध भी शुरू हो गया था, और एक साल तक देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और धरने हुए थे. आखिरकार एक साल बाद नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया था. इस दौरान सोशल मीडिया पर सरकार को खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी.